मुजफ्फरनगर 2 मार्च प्राप्त समाचार के अनुसार भारत में क्षमादान की शक्ति: एक समालोचनात्मक विश्लेषण”।
आज नगर के भोपा रोड पर दिनांक 2 मार्च 2020 दिन सोमवार को एसडी कॉलेज ऑफ लॉ मुजफ्फरनगर के सेमिनार हॉल में एक विधिक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का मुख्य विषय “ भारत में क्षमादान की शक्ति: एक समालोचनात्मक विश्लेषण”। विधिक सेमिनार का शुभारम्भ कॉलेज प्राचार्या डॉ रेणु गर्ग जी एवं कॉलेज निदेशक श्रीमति मंजू मल्होत्रा जी कि द्वारा माँ सरस्वतीं जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया I विधिक सेमिनार में छात्र-छात्राओं ने उक्त विषय के संबंध में अपने विचार प्रस्तुत किए। कॉलेज प्राचार्या डॉ रेनु गर्ग जी ने सेमिनार में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं का स्वागत किया एवं उक्त विषय पर अपने विचार एवं सुझाव प्रस्तुत किए तथा कॉलेज डायरेक्टर श्रीमति मंजू मल्होत्रा जी के द्वारा छात्र छात्राओं को वर्तमान में इस विषय की गंभीरता से अवगत कराया गया । इस दौरान सेमिनार के मंच का संचालन कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ मुकुल गुप्ता जी एवं सहायक प्राध्यापक वैभव कश्यप जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाये जाने में कॉलेज के सहायक प्राध्यापक अमित त्यागी जी का उल्लेखनीय योगदान रहा I
विधि के छात्र-छात्राओं में दीपांशु शर्मा, विशाल सिंह,फरहा खान, तनु, दुर्गेश, रमसा रानी, वंदना पुंडीर, हनु गोयल, हर्षवर्धन, अर्जुन चौधरी,अमन सिद्धकी,हिना त्यागी, सोनाक्षी राठी,देवांश गोयल,पूजा कश्यप,तस्मिया त्यागी, कुणाल गोयल, सागर कुमार आदि छात्र-छात्राओं ने उक्त विषय पर अपनी प्रतिभागिता प्रस्तुत करते हुए उक्त विषय के संदर्भ में संवैधानिक पहलुओं को बताते हुए विषय की कमियों को उजागर किया एवं इस विषय पर और क्या अच्छा हो सकता है, के बारे में अपने सुझाव प्रस्तुत किए। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्या डॉ रेणु गर्ग जी एवं कॉलेज निदेशक श्रीमति मंजू मल्होत्रा जी के द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रमाण – पत्र देकर सम्मानित किया गया I
सेमिनार के दौरान कॉलेज के सहायक प्राध्यापकगण अमित चौहान, प्रीति चौहान,छवि जैन, अनीता सिंह अमित त्यागी, वैभव कश्यप,अमित भारद्वाज,गरिमा तोमर,काजोल,प्रीति दीक्षित, प्रतिक्षा पवार,पूनम शर्मा, बीता गर्ग, अभिनव गोयल एवं उमेश त्रिपाठी, विकास कुमार आदि की भूमिका सराहनीय रही।